खैरागढ़ में एशिया का एक मात्र संगीत विश्वविद्यालय है,यह स्थल प्रसिद्ध है! खैरागढ़ आने के
लिए मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग से राजनांदगांव या दुर्ग जंक्शन में उतरना होगा !
राजनांदगाँव रेलवे स्टेशन से खैरागढ़ की दूरी 40 कि.मी एवं दुर्ग रेल्वे स्टेशन से खैरागढ़ की दूरी 55
कि॰मी है!
दिन भर बसे चलती है ! हवाई मार्ग निकटम रायपुर एयरपोर्ट है!
मंदिर से 40 कि॰मी की दूरी पर श्री उवसाग्गहरं पार्श्व तीर्थ नागपुरा स्थित है !