अमलीपारा खैरागढ़ स्थित कुलदेवी श्री भवाल माताजी मंदिर सम्पूर्ण विश्व में छाजेड़ एवं बरडिया गोत्रीय जैन धर्मावलम्बियों का राजस्थान जोधपुर जिला अंतर्गत बिरामी गाँव में प्रतिष्ठित मंदिर के बाद प्रथम शिखर बध्द मंदिर है ! यह मंदिर श्वेत संगमरमर से निर्मित है ! छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत खैरागढ़ जिला के संगीत एवं कला नगरी के नाम से विख्यात खैरागढ़ के अमलीपारा में यह भव्य मंदिर प्रतिष्ठित है ! इस मंदिर के संस्थापक ममता जैन सुपुत्री श्री रूपचंद जैन (छाजेड़ परिवार} है जो कि अपनी निजि भूमि में शिल्पसंहिता अनुसार कलात्मक रंगमंडप-कोलीमंडप ,विशाल परिक्रमा पथ सहित उत्तुंग शिखरबध्द मंदिर का निर्माण एवं प्रतिष्ठा किए है ! मंदिर परिसर में बाल उद्यान भी निर्माण किया गया है ! इस मंदिर के गर्भगृह में छाजेड़-बरडिया गोत्र की कुलदेवी श्री भवाल माता जी (मूलनाम) (प्रतिष्ठा उपरांत श्री भुवाल माता जी के नाम से विश्व में पूजित है) की मनोहारी प्रतिमा प्रतिष्ठित है ! मंदिर के कोली मंडप में श्री काला भैरूजी ,गोरा भैरूजी तथा रंगमंडप में सिद्धि विनायक श्री गणेश जी , संकट मोचक श्री हनुमान लला की प्रतिमा प्रतिष्ठित है ! परिक्रमा पथ के तीनो ओर गवाक्ष में श्री महालक्ष्मी , श्री महासरस्वती एवं श्री महादुर्गा जी की मंगल दर्शनीय मूर्ति विराजमान की गई है !